ग्राफिक गल्प ::
प्रमोद सिंह

ओह! मौसी, ये दुनिया…
***
प्रमोद सिंह मुंबई में रहते हैं. सिनेमा और साहित्य के संसार से यों जुड़े हुए हैं कि कटे हुए लगते हैं. ‘जो है उससे बेहतर चाहिए’ के शिल्प में जो कहना चाहते हैं, उसे अलग-अलग माध्यमों में बहुत अलग रंग-ढंग से कहने की कोशिश करते रहते हैं. उनसे [email protected] पर बात की जा सकती है.